उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अनलॉक-1 को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को किया सतर्क - agra medical college

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी जिलों के जिला अधिकारी मंडलायुक्त से निरंतर संवाद बनाए रखें, जिससे अनलॉक व्यवस्था के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सके.

मुख्यमंत्री ने की उच्च स्तरीय बैठक.
मुख्यमंत्री ने की उच्च स्तरीय बैठक.

By

Published : Jun 7, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 6:14 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों के नियमित निरीक्षण का निर्देश दिया है.

अनलॉक व्यवस्था के दौरान न हो कोई समस्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने शासन स्तर पर व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों से कहा कि वह सोमवार से शुरू हो रही अनलॉक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों के जिला अधिकारी मंडलायुक्त से निरंतर संवाद बनाए रखें, जिससे अनलॉक व्यवस्था के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सके.

कम्युनिटी किचन के प्रबंध को बनाया जाए त्रुटिहीन
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक और संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों को सभी जिलों में स्थित कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों के नियमित निरीक्षण करने और व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कहा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्वॉरंटाइन सेंटर और कम्युनिटी किचन के प्रबंध को भी त्रुटिहीन बनाया जाए. सभी मंडलायुक्त को अपने मंडल में विकास और राजस्व संबंधी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया.

श्रमिकों को रोजगार देने के लिए बनाई जाए कार्ययोजना
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि निर्माण कार्यों के शुरू होने के बाद एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, सड़क, नहर आदि के निर्माण में श्रमिकों को रोजगार दिया जा सकता है. इसी तरह उद्योग, कृषि, उद्यान और निर्माण के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को तलाश करने की जरूरत है. आगामी 15 जून से श्रमिकों और कामगारों को रोजगार देने के संबंध में व्यापक कार्य योजना बनाई जाए. इस दौरान सभी श्रमिकों और कामगारों को भरण-पोषण भत्ता और राशन किट अवश्य दी जाए.

मुख्यमंत्री के अन्य प्रमुख निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में निरंतर सैनिटाइजेशन कराया जाए. अस्पतालों में 48 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप अवश्य मौजूद रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, गौतम बुद्धनगर और फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज पर कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत विशेष ध्यान दिया जाए.

बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश अवस्थी, रेणुका कुमार, संजीव मित्तल, पुलिस महानिदेशक हितेषी अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 7, 2020, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details