उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरवरी 2020 तक 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम होगा लागू : सीएम योगी

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने फरवरी 2020 तक 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए हैं.

By

Published : Dec 12, 2019, 3:35 AM IST

Updated : Dec 12, 2019, 12:07 PM IST

etv bharat
सीएम योगी, कांसेप्ट इमेज

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने पूरे प्रदेश में विभाग के तहत राजस्व लक्ष्य त्वरित गति से प्राप्त करने के उद्देश्य से 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम को फरवरी 2020 तक लागू करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अवैध शराब बिक्री और मिलावटी शराब पर प्रतिबंध रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में नवंबर 2019 तक आबकारी राजस्व की प्राप्ति की समीक्षा की.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि आबकारी विभाग के मंडल स्तरीय अधिकारी अपने मंडल के जिलों में दौरा कर बिक्री, राजस्व संकलन की स्थिति की प्रत्येक माह समीक्षा करें.
  • मुख्यमंत्री ने समीक्षा की रिपोर्ट में आबकारी आयुक्त को हर माह भेजने के भी निर्देश दिए.
  • योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि आबकारी विभाग के अधिकारी अगर मुस्तैदी दिखाएंगे तो अवैध गतिविधियां काफी हद तक रोकी जा सकेंगी.
  • मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर तैनात जिला आबकारी अधिकारियों तथा आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने जिलों की दुकानों का लगातार निरीक्षण करने और ओवर रेटिंग को चेक करने के निर्देश दिए.
  • मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को पूरे प्रदेश में जहरीली शराब की बिक्री पर हर हाल में रोकने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें -योगी सरकार का फैसला, एक पेड़ काटने से पहले लगाने होंगे 10 पेड़

इस बैठक में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद सहित संयुक्त आबकारी आयुक्त तथा मंडलों में तैनात उप आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक मौजूद थे.

Last Updated : Dec 12, 2019, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details