लखनऊ:गृह मंत्री अमित शाह कल मंगलवार को लखनऊ में थे. यहां उन्होंने CAA को लेकर जनजागरण रैली को संबोधित किया. जहां एक तरफ पूरे देश में CAA को लेकर विधोर की आवाजें बुलंद हो रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी रैलियों के जरिये पूरी कोशिश कर रही है कि किसी तरह लोगों के इस विरोध को शांत किया जा सके.
अमित शाह ने लखनऊ में मंच से विपक्षी पार्टियों को भी चुनौती देते हुए कहा कि वह आकर CAA पर बहस कर सकते हैं. अमित शाह ने विपक्ष को डिबेट करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष तय कर ले कि CAA पर कहां बहस करनी है. वहीं अमित शाह के इसी वार को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ट्विटर पर गृह मंत्री अमित शाह को घेरने की कोशिश भी की. उन्होंने लिखा है कि CAA पर बहस करने के लिए गृह मंत्री विपक्ष को चुनौती दे रहे हैं. क्या विपक्ष, न्यायविद, शिक्षाविद, लेखक, कलाकार, छात्र और युवा 12 दिसंबर से ऐसा नहीं कर रहे हैं?