रायपुरःयूपी केआगामी विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly election 2022) में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव का वरिष्ठ पर्यवेक्षक (Senior Observer UP Elections 2022) बनाया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ वह यूपी में चुनावी रणनीति को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. ऐसे में ईटीवी भारत (ETV Bharat) के वरिष्ठ संवाददाता प्रवीण सिंहने उनसे खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यूपी में छत्तीसगढ़ मॉडल चलेगा. इस बार प्रदेश के चुनावी परिणाम चौंकाने वाले होंगे. पेश है इंटरव्यू के खास अंश.
जब सीएम भूपेश बघेल से पूछा गया कि आलाकमान ने यूपी चुनाव को लेकर उन्हें अहम जिम्मेदारी दी है. यूपी में कांग्रेस 32 साल से सत्ता से दूर है? ऐसे में उनको क्या लग रहा है, इस पर वह बोले कि प्रियंका जी के नेतृत्व में लगातार यूपी के संगठन का काम चल रहा है.
प्रदेश, जिला, ब्लॉक, न्याय पंचायत और बूथ लेवल तक की कमेटियां बनाने का काम तेजी से चल रहा है. ट्रेनिंग चल रही है. कांग्रेस काफी मजबूती से उभरकर सामने आई है. इसी का नतीजा रहा है कि बनारस की रैली, गोरखपुर की रैली, मनेर-महोबा की रैली में जबरदस्त आकर्षण रहा. लोगों ने जो प्रतिक्रिया दी हैं, उसी के अनुसार उन्हें कनेक्ट किया जा रहा है. लोगों का जुड़ाव कांग्रेस की ओर हो रहा है. दिन-प्रतिदिन कांग्रेस का ग्राफ बढ़ ही रहा है.
इस पर ईटीवी भारत की टीम ने पूछा कि क्या उनको लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी? इस सवाल के जवाब में वह बोले, यह कहना चाहूंगा कि चौंकाने वाले रिजल्ट आएंगे.
पिछले चुनाव में सपा से गठबंधन इस बार ऐसा न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सब लोगों ने तय किया कि सब छोटी पार्टियों से ही गठबंधन करें. सभी कर रहे हैं. भाजपा कर रही है, सपा कर रही है, हमलोग भी कर रहे हैं. सभी इंडिविजुअल लड़ेंगे. यूपी बहुत बड़ा राज्य है. बहुत सारे छोटे-छोटे संगठन भी हैं. उनसे सब गठबंधन करते जा रहे हैं.