उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मेडिकल सप्लाई विभाग की MD कंचन वर्मा को पद से हटाया गया - IAS अधिकारियों पर गिरी गाज

मेडिकल सप्लाई विभाग की MD कंचन वर्मा को पद से हटाया गया
मेडिकल सप्लाई विभाग की MD कंचन वर्मा को पद से हटाया गया

By

Published : Apr 21, 2022, 3:08 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 3:44 PM IST

14:52 April 21

यूपी में 4 IAS अधिकारियों के कार्य में किया गया बदलाव

लखनऊ: मेडिकल सप्लाई विभाग की प्रबंध निदेशक कंचन वर्मा को उनके पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है. कंचन वर्मा के खिलाफ विभागीय खामियों की शिकायतें दर्ज थी. विभागीय शिकायत के बाद शासन स्तर से मेडिकल सप्लाई विभाग की प्रबंध निदेशक कंचन वर्मा को हटाया गया है.

कंचन वर्मा के स्थान पर IAS वी मुथु कुमार स्वामी को मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन का एमडी बनाया गया है. IAS वी मुथु कुमार स्वामी से विशेष सचिव औद्योगिक विकास का चार्ज हटा दिया गया है. मेडिकल सप्लाई विभाग की प्रबंध निदेशक कंचन वर्मा के अलावा 3 अन्य IAS अधिकारियों के कार्य में बदलाव किया गया है.

यूपी में 4 आईएएस(IAS) अधिकारियों के विभागों में हुआ बदलाव

  • MD मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन के पद से हटाई गईं IAS कंचन वर्मा, वेटिंग लिस्ट में भेजा गया.
  • CM योगी के विशेष सचिव IAS प्रथमेश कुमार अतिरिक्त प्रभार को ACEO इन्वेस्ट यूपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
  • IAS बीएन सिंह को मिली नई तैनाती.
  • IAS ब्रजेश नारायण सिंह को औद्योगिक विकास का विशेष सचिव बनाया गया.

इसे पढ़ें -खेल प्रतिभाओं को निखारने पर फोकस, गांवों में मनरेगा से बनेंगे खेल के मैदान: केशव मौर्य

Last Updated : Apr 21, 2022, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details