उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना हेलमेट स्कूटी पर सवार थीं प्रियंका गांधी, पुलिस ने काटा 6100 का चालान - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार शाम को लखनऊ में स्कूटी से पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी से मिलने जा रही थीं. ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर स्कूटी चलाने वाले कांग्रेस विधायक का 6100 रुपये का चालान काटा है.

etv bharat
स्कूटी पर सवार प्रियंका गांधी

By

Published : Dec 29, 2019, 7:46 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 7:40 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के 135वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में थीं. इस दौरान प्रियंका गांधी कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर के साथ स्कूटी पर बिना हेलमेट लगाए पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के परिजनों से मिलने उनके घर जा रही थीं. ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी चला रहे विधायक का 6100 रुपये चालान काटा है.

स्कूटी के चालान की कॉपी.

कांग्रेस विधायक का कटा चालान
कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी विधायक धीरज गुर्जर के साथ स्कूटी पर सवार होकर शनिवार शाम को पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी के परिवार से मिलने जा रही थीं. इस दौरान न तो कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर ने हेलमेट पहन रखा था और न ही प्रियंका गांधी ने, जिसके लिए उनका चालान काटा गया है.

इतने रुपये का कटा चालान
इस दौरान ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर 2500 रुपये, बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने के 500 रुपये, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर 300 रुपये, नंबर प्लेट में कमी होने पर 300 रुपये और खराब तरीके से गाड़ी चलाने पर 2500 रुपये का चालान काटा गया है.

Last Updated : Dec 30, 2019, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details