उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीसरी बार में राजधानी के चैतन्य ने UPSC में लहराया परचम, घर में खुशी का माहौल

राजधानी के इंदिरानगर रहने वाले चैतन्य ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा पास किया. चैतन्य ने तीसरी बार में यह परीक्षा पास किया.

चैतन्य ने UPSC में लहराया परचम
चैतन्य ने UPSC में लहराया परचम

By

Published : May 30, 2022, 10:59 PM IST

लखनऊ : संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है. इसमें राजधानी के इंदिरानगर में रहने वाले चैतन्य ने बाजी मारी है. चैतन्य ने तीसरी बार में यह परीक्षा पास की. इसके चलते परिजनों में खुशी की लहर है. एक के बाद एक उनके घरों में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

चैतन्य ने बताया कि सिविल सर्विसेज पास करना उसका सपना था. इसके लिए उसने काफी मेहनत की है. ग्रेजुएशन के बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गया था. चैतन्य ने कहा कि पढाई के लिए ऐसा कोई समय निर्धारित नहीं किया था, क्योंकि कई बार हम समय के अनुसार नहीं चल पाते हैं. लेकिन हां मैं पढ़ाई घंटों करता था, जितना मेरा मन करता था इतनी देर में पढ़ता था. लेकिन इस बीच ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप एक लंबे समय का गैप पढ़ाई में दें, क्योंकि उससे कही न कही आपको नुकसान हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि पढ़ाई में निरंतरता बेहद अनिवार्य है.

छात्र चैतन्य

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसाः वादी पक्ष ने आशीष मिश्रा के जमानत पर की आपत्ति

चैतन्य के परिजनों में खुशी

वहीं, चैतन्य ने यूपीएससी परीक्षा पास होने का पूरा श्रेय अपने माता-पिता, भाई, दोस्त और अध्यापकों को दिया है. उनका साफ कहना है कि बचपन से लेकर आज तक मेरे माता पिता हमेशा मेरे साथ खड़े रहें. मैंने जिस चीज की पढ़ाई करने के लिए कहा उसमें उनका सपोर्ट रहा. उन्होंने कभी मुझे नर्वस नहीं महसूस होने दिया. दो बार पहले भी मैं यूपीएससी की परीक्षा में बैठ चुका हूं. थोड़ा समय हताश हुआ था. लेकिन मेरे परिवार और दोस्तों ने मुझे हिम्मत दी और तीसरी बार में मैंने परीक्षा पास कर के दिखाई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details