लखनऊ : लखनऊ नगर निगम (एलडीए) 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में लगा हुआ है. इसी के मद्देनजर केंद्रीय टीम ने राजधानी लखनऊ के सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों के इंतजाम देखें. राजधानी में सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की संख्या 350 है पर सर्वेक्षण करने आई टीम ने तुरंत मिले आदेश के क्रम में उन्हीं शौचालयों को देखा, जिन्हें देखने का निर्देश विभाग की ओर से उन्हें दिया गया था. सबसे खास बात यह है कि इस जांच पड़ताल में लगी टीम को भी यह नहीं पता होता है कि उन्हें किस स्थान पर जाना है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत सर्वेक्षण टीम ने ओडीएफ प्लस का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों में मिल रही सुविधाओं को भी जांचा परखा. साथ ही नगर निगम को यह भी निर्देश दिया गया कि जितने भी सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय हैं, वहां पर एक शिकायत पेटिका लगाई जाए, जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत और सुझाव दे सकें.
टीम ने देखे गूगल टॉयलेट लोकेटर
केंद्रीय टीम ने राजधानी में खुले में शौच तो नहीं हो रहा है, इसको लेकर भी कई स्थानों का भ्रमण किया. इसके साथ ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन सुचारु रूप से चल रहा है या नहीं, वहां पर पानी के इंतजाम के साथ-साथ हाथ धोने की व्यवस्था उपलब्ध है या नहीं, इसके साथ ही गूगल टॉयलेट लोकेटर को भी देखा गया.
हो चुकी है सफाई की निगरानी