उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: विश्वविद्यालय में हुआ शताब्दी वर्ष खेलकूद एवं क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन - लखनऊ विश्वविद्यालय

राजधानी लखनऊ के लखनऊ विश्वविद्यालय में शताब्दी वर्ष खेलकूद एवं क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में कई छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय में खेलकूद एवं क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन.

By

Published : Jan 18, 2020, 5:00 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में शताब्दी वर्ष खेलकूद एवं क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस रेगुलर कर्नाटका में विश्वविद्यालय की छात्रा आरती देवी ने एथलेटिक चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. छात्रा ने 21.0975 किमी. की हाफ मैराथन में हिस्सा लेकर छठा नंबर हासिल किया.

लखनऊ विश्वविद्यालय में खेलकूद एवं क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन.

इसी क्रम में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 123 विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया. अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 123 विश्वविद्यालयों ने प्रतिभाग किया. टीम मैनेजर विष्णु कुमार के नेतृत्व में राम सिंह पाल ने 57 किलो की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके खेलो इंडिया कैंप में चयनित हुए.

छात्र राम सिंह पाल का कहना है कि हमने सिल्वर और कांस्य पदक लाकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. लखनऊ विश्वविद्यालय एथलेटिक एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. नीरज जैन ने बताया कि कांस्य पदक और सिल्वर पदक लाकर इस छात्र ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details