लखनऊ: आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन है, जिसे लेकर आलाकमान ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को यह सख्त आदेश दिया था कि न तो केक काटा जाएगा और न ही कोई जश्न मनाया जाएगा. इस जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों की मदद की जाएगी और वृक्षारोपण किया जाएगा. इसी को लेकर राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में सपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने 500 से अधिक वृक्षों का रोपण किया. साथ ही साथ साइकिल यात्रा भी निकाली गई.
लखनऊ: 'पौधे, मदद और साइकिल', कुछ इस तरह मनाया गया अखिलेश का जन्मदिन
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज अखिलेश यादव का जन्मदिन एक अलग तरीके से मनाया. इस मौके पर जहां एक तरफ जरूरतमंद लोगों की मदद की गई तो वहीं दूसरी तरफ वृक्षारोपण भी किया गया. मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल रैली भी निकाली.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज 47 साल के हो गए. पार्टी आलाकमान की तरफ से सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को आदेश दिया गया था कि कोई भी केक काटकर जश्न नहीं मनाएगा, बल्कि इस बार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जाएगी, साथ ही साथ वृक्षारोपण भी किया जाएगा. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया और जरूरतमंदों को भोजन भी वितरित किया. सपा के लोगों ने साइकिल यात्रा भी निकाली, जिसमें अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सपा विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने बताया कि हमें आदेश था कि हम कोई भी जश्न नहीं मनाएंगे, बल्कि गरीबों की मदद करेंगे और वृक्षारोपण करेंगे. इसी के तहत मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोसाईगंज और मोहनलालगंज ब्लॉक में 500 से अधिक पेड़ लगाए गए.