उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 1600 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, 144 करोड़ रुपए जारी - यूपी के 1600 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

यूपी के 1600 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. गृह विभाग ने कैमरे लगाने (CCTV cameras will be installed in police stations) के लिए 144.90 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं.

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
Cctv police station Uttar pradesh police यूपी के 1600 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे CCTV cameras will be installed in police stations

By

Published : May 27, 2023, 8:43 AM IST

लखनऊ: प्रदेश भर में थानों के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों के लिए गृह विभाग ने 144.90 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए है. इस धनराशि से यूपी के लगभग 1600 थानों में 5-5 कैमरे लगेंगे. इसमें 12 महीने तक के फुटेज रखने की व्यवस्था होगी. सुप्रीम कोर्ट ने मानवाधिकारों के संरक्षण और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देश दिए थे.

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

सुप्रीम कोर्ट ने मानवाधिकारों के संरक्षण और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देश दिए थे. कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के हर थाने में दो-दो कैमरे लगाकर खानापूरी की गई थी. लेकिन मार्च 2023 में योगी कैबिनेट ने थानों में पांच से छह कैमरे लगाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी. इसके बाद डीपीआर तैयार कर लिया गया. अब पूरे थाने परिसर को कवर करने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे. इसके तहत प्रदेश भर के लगभग 1600 थानों को दो श्रेणियों में बांटकर कैमरे लगाने की योजना है.

नजर रखने के लिए लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

इसमें सर्किल थानों में छह कैमरे और अन्य थानों में 5 कैमरे लगेंगे. यूपी के लगभग 1600 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. कैमरों की फुटेज क्लाउड स्टोरेज पर उपलब्ध रहेगी. इसे थाने के इंस्पेक्टर, सर्किल के सीओ, अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस कप्तान लाइव देख सकेंगे. पुलिस कमिश्नरेट में थाना प्रभारी, एसीपी, एडीसीपी, डीसीपी, अपर पुलिस आयुक्त या संयुक्त पुलिस आयुक्त और पुलिस आयुक्त थाने की लाइव फीड देख सकेंगे. कैमरे की रिकार्डिंग स्थानीय स्तर पर एक वर्ष और जिला कमांड स्टार पर एक महीने तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं.

दरअसल, प्रदेश के थानों खासतौर पर दूर दराज इलाकों के थानों में उत्पीड़न की शिकायतें मिलती रही हैं. ऐसे में कई बार तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. यही नहीं थानों में रिश्वतखोरी और फरियादी की बात न सुने जाने की शिकायतें भी अधिकारियों तक पहुंचती रही हैं. ऐसे में अब सीसीटीवी कैमरे लगाने से हर समय थानों पर आलाधिकारियों की नजर बनी रहेगी.

सुप्रीम कोर्ट में थाने में सीसीटीवी लगाने के लिए एक जनहित याचिका दायर हुई थी. वर्ष 2020 में परमवीर सैनी बनाम बलजीत सिंह के केस में भी सुप्रीम कोर्ट में थानों में सीसीटीवी लगाने को लेकर अपील की गयी थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी पुलिस स्टेशनों, सीबीआई ऑफिस, प्रवर्तन निदेशालय समेत सभी जांच एजेंसियों के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ें- द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल पर जितेंद्र कुमार त्यागी ने कहा- हर उठने वाली आवाज बंद कर देती हैं ममता बनर्जी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details