उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBSE Result 2022: 12वीं टॉपर तान्या बनना चाहतीं हैं IAS अफसर

सीबीएसई बोर्ड(CBSE Board) ने शुक्रवार को 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. 12वीं के रिजल्ट में बुलंदशहर की तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी विग ने 500 अंकों की परीक्षा में पूरे 500 अंक प्राप्त किए हैं.

CBSE Result 2022
CBSE Result 2022

By

Published : Jul 22, 2022, 12:20 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 9:14 PM IST

लखनऊ/गोरखपुर/बागपत(ईटीवी भारत डेस्क) :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board) ने शुक्रवार को 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. 12वीं के रिजल्ट में बुलंदशहर की तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी विग ने परफेक्ट 500 अंक हासिल कर टॉप स्थान हासिल किया है. सीबीएसई की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षा में इन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया है. तान्या ने सभी विषयों में परफेक्ट स्कोर किया है. परिणाम आने के बाद तान्या ने कहा कि मुझे 500 से 500 नंबर मिले हैं, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मैं ऑल इंडिया टॉपर हूं.

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली डीपीएस बुलंदशहर की छात्रा तान्या सिंह ने बताया कि वह रोज टारगेट फिक्स करके तैयारी करती थी. जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता था, तब तक वह सोती नहीं थी. उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना है. तान्या अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों, प्रधानाचार्य और माता-पिता को दे रहीं हैं.

सीबीएसई बोर्ड से तान्या सिंह ने 12वीं की परीक्षा में किया टॉप

तान्या का कहना है कि शिक्षकों ने उन्हें सबसे बेहतर स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया और परीक्षा की तैयारी करवाई. माता-पिता ने उन्हें आगे बढ़ाया. तान्या ने अपने स्कूल की भी जमकर तारीफ की. कहा कि स्कूल के शिक्षक अगर इतनी मेहनत न करते तो वह आज यहां नहीं होतीं. सीबीएसई के सभी छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट https://www.cbse.gov.in/ व सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर भी रिजल्द देखा जा सकता है.

आशिका यादव ने सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्राप्त किए 99% अंक
CBSE Board 12वीं के रिजल्ट में आशिका यादव ने 99 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. आशिका ने बताया कि वह भविष्य में जुडिशरी सेक्टर में जाना चाहती है. भारत के संविधान से उन्हें कफी लगाव है. इसलिए वह जज या कारपोरेट वकील बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. आशिका यादव के पिता जीएसटी में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात हैं. लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट इंटर कॉलेज, शारदा नगर में पढ़ने वाली आशिका यादव ने 99% अंक हासिल करके स्कूल वह परिवार का नाम रोशन किया है.

मेधावी छात्रा आशिका यादव से खास बातचीत

12वीं के रिजल्ट में लखनऊ स्थित RLB की छात्रा ने दिखाया दमखम
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में लखनऊ स्थित RLB स्कूल की छात्रा ने 98.4 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. पीसीएम ग्रुप की छात्रा श्रेया ने 98.4 फीसदी अंक पाकर RLB स्कूल की सभी शाखाओं में टॉप किया है. श्रेया अपने परिवार में 4 बहनों में सबसे छोटी है. उसके पिता बृजपाल खादी ग्राम उद्योग की नौकरी से सेवानिवृत्त हैं. इसके अलावा रानी लक्ष्मी बाई स्कूल की कॉमर्स ग्रुप की छात्रा खुशी तिवारी ने भी 98.4 फीसदी तक अंक हासिल किए हैं. सीबीएसई परीक्षा परिणाम में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-14 के मेधावीयो ने अपना दबदबा कायम रखा.

लखनऊ की छात्राओं ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बाजी मारी

CBSE 12वीं के रिजल्ट में बागपत की हर्षिता जैन ने जनपद में किया टॉप
सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए. काफी समय से छात्र-छात्राओं में रिजल्ट को लेकर उत्सुकता थी. इसी क्रम में बागपत जिले की खेकड़ा गांव निवासी हर्षिता जैन ने 12वीं की परीक्षा में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. हर्षिता को 99% अंक मिले हैं. जिला टॉप करने के बाद हर्षिता ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है. अपने सपने को साकार करने के लिए वह कड़ी मेहनत करेगी. हर्षिता की कामयाबी को लेकर उसके परिजनों और स्कूल में खुशी का माहौल है.

बागपत की हर्षिता ने 12वीं की परीक्षा में प्राप्त किया जिला में पहला स्थान

12वीं में गोरखपुर की टॉपर बनी प्रगति अग्रवाल, 99.4 फीसदी अंक प्राप्त किए
शुक्रवार को जारी हुए सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडियट के परिणामों में गोरखपुर जिले से प्रगति अग्रवाल ने टॉप किया है. प्रगति अग्रवाल को 99.4% अंक मिले हैं. छात्रा के जिला टॉप आने की खुशी में उसके परिजनों में खुशी का माहौल है. प्रगति शहर के ग्लोबल एकेडमी की छात्रा है. शहर के एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि मैथ्स से पढ़ने वाली प्रगति अग्रवाल को 99.4% अंक मिले हैं. प्रगति को 500 में 497 नंबर मिले हैं. गोरखपुर में कुल 123 सीबीएसई स्कूल हैं, जिनमें 10 हजार बच्चों ने इंटर का एग्जाम दिया था. अधिकतर स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है.

12वीं के मेधावियों ने बताए सफलता के मंत्र

12वीं में जलवा दिखाने वाले मेधावियों ने बताया जेईई और नीट में सफल होने का मंत्र
सीबीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्र-छात्राओं से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान सभी मेधावियों ने अपने-अपने कैरियर के बारे में खुलकर बातचीत की. बातचीत के दौरान मेधावियों ने 12वीं की पढ़ाई के साथ नीट और जेईई जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी पर भी चर्चा की.

लखनऊ पब्लिक स्कूल के 12वीं में 98.8% अंक प्राप्त करने वाले प्रज्जवल यादव का कहना है कि एक दिन में सबकुछ पढ़ने की जरूरत नहीं है. नियमित रूप से थोड़ा-थोड़ा पढ़ना सफलता का मंत्र है. 12वीं में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले आदित्य कुमार ने बताया कि किसी भी कठिन विषय को बार-बार प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलेगी. वहीं 12वीं में 98.4 प्रतिशत अंक पाने वाली आयुषी कहती हैं कि टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है.

मेरठ की ईशिता ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में प्राप्त किए 99.80 अंक
काफी समय से CBSE Board के छात्र-छात्राओं को 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट आने का इंतजार था. लेकिन शुक्रवार को सीबीएसई के छात्रों का यह इंतजार खत्म हो गया. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आते ही छात्रों में उत्सुकता का माहौल बन गया. इसी कड़ी में सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में मेरठ की ईशिता ने 99.80% प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इस मुकाम को हासिल करने के बाद ईशिता के परिजनों में खुशी का माहौल है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने ईशिता से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान ईशिता ने बताया कि वह सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती है.

मेरठ की ईशिता ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में प्राप्त किए 99.80 अंक

CBSE 12वीं की परिक्षा में वाराणसी की तनिष्का ने रचा इतिहास
केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड(Central Board of Secondary Education) के 12वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी झलकने लगी. 12वीं की परीक्षा में धर्म नगरी काशी से की बेटी तनिष्का गुप्ता ने जनपद का नाम रोशन किया है. मेधावी छात्रा तनिष्का गुप्ता ने 12वीं की परीक्षा में 99 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. वाराणसी के वरुणा इलाके की रहने वाली छात्रा तनिष्का की मां पेशे से पैथोलॉजिस्ट हैं और पिता एक सर्जन हैं. तनिष्का ने अपनी इस सफलता का राज अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया है. तनिष्का गुप्ता ने अपनी सफलता की कहानी ईटीवी भारत के साथ साझा की.

CBSE 12वीं की परिक्षा में वाराणसी की तनिष्का ने रचा इतिहास

सुल्तानपुर के छात्र आकाश वर्मा ने 12वीं में हासिल किया देश में दूसरा स्थान
जनपद सुल्तानपुर में केंद्रीय विद्यालय सुल्तानपुर के छात्र आकाश वर्मा ने 12वीं की परीक्षा में कुल 500 में 499 अंक प्राप्त किए हैं. मेधावी छात्र आकाश ने 500 में से 499 अंक पाकर देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय सुल्तानपुर के ही एक अन्य छात्र हर्षवर्धन सिंह ने 500 में 491 अंक प्राप्त करके सुल्तानपुर जिले का नाम रोशन किया है. दोनों मेधावी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों व माता पिता को दिया है.

इसे पढ़ें- CBSE 10th result 2022: मयंक और दीया ने हासिल किए 100% अंक, यहां चेक करें रिजल्ट

इसे भी पढे़ं-CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, बुलंदशहर की तान्या टॉपर

सीबीएसई रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें

Last Updated : Jul 23, 2022, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details