लखनऊ:सीबीएसई ने दसवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसमें, लखनऊ के होनहारों ने जमकर अंक बटोरे हैं. सानिध्य श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा 99.6% अंक हासिल किए. लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर आई के छात्र सानिध्य आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर देश की सेवा करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने तैयारी अभी से शुरू कर दी है. वह कहते हैं कि इंजीनियरिंग करना उनका सपना है. कई किताबों को एक बार पढ़ने के बजाय एक किताब को बार बार पढ़ना उनकी सफलता का मंत्र है.
सीबीएसई 10वीं के नतीजे जारी, सानिध्य श्रीवास्तव को मिले 99.6% अंक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की कक्षा 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध है. इस वर्ष 99.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि पिछले साल परिणाम 91.46 फीसदी और वर्ष 2019 में 91.10 फीसदी रहा था.
रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा निवेदिता, सिद्धि और सृष्टि को 99.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. सृष्टि और सिद्धि ने गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन में 100 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, निवेदिता को हिंदी, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन में शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.
कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई की तरफ से दसवीं की परीक्षा ना कराने का फैसला लिया गया था. छात्रों को स्कूल की तरफ से दिए गए अंकों के आधार पर ही प्रमोट किया गया है. बोर्ड की तरफ से मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे नतीजे जारी कर दिए गए हैं. यह नतीजे बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.nic.inपर अपलोड किए गए हैं. राजधानी से 10 हजार से ज्यादा छात्र छात्राओं ने सीबीएसई दसवीं कक्षा में पंजीकरण कराया था.
राजधानी में चमके यह होनहार
रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा निवेदिता, सिद्धि और सृष्टि को 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. स्कूल के मोहम्मद फहीम अरशद में 99.2% अंक हासिल किए हैं. नीति श्रीवास्तव को को 99% अंक मिले हैं. छात्र विनम्र सिंह को 98.8% और प्रखर द्विवेदी को 98.60% अंक मिले हैं.
स्टडी हॉल के छात्र प्रियांश बक्शी ने 98.16% अंक प्राप्त किए हैं.
क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज की छात्रा रिधिमा दुबे ने 97% प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. मंतशा खान को 93%, अंकित राजपूत को 92 %, रिजा सिद्दकी को 91 %, आर्यन यादव को 91%, शोएब खान को 91% अंक मिले हैं. मैनेजर योगेंद्र सचान ने बताया कि 72 में से सभी छात्र अच्छे अंकों के साथ सफल हुए हैं.