लखनऊ:समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान 13 जिलों में एक साथ हुए खनन घोटाले को लेकर सीबीआई एक बार फिर हरकत में है. मंगलवार को सीबीआई ने लखनऊ सहारनपुर व देहरादून में छापेमारी कर कार्रवाई की. सीबीआई ने सहारनपुर के तत्कालिक डीएम 1998 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार के राजधानी लखनऊ स्थित घर पर छापेमारी की.
लखनऊ: खनन घोटाले में CBI की छापेमारी, IAS अजय सिंह पर गिरी गाज - lucknow latest news]
समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान 13 जिलों में एक साथ हुए खनन घोटाले को लेकर सीबीआई एक बार फिर हरकत में है. सीबीआई ने सहारनपुर के तत्कालिक डीएम 1998 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार के राजधानी लखनऊ स्थित घर पर छापेमारी की. अजय कुमार के घर से 15 लाख रुपये और दो प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए हैं.
2 आईएएस अधिकारियों पर एफआईआर
अजय कुमार के घर से 15 लाख रुपये व दो प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए गए हैं. 30 सितंबर को सीबीआई ने 2 आईएएस अधिकारी सहित 12 लोगों के ऊपर FIR दर्ज की थी, जिसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में एक साथ खनन घोटाले को अंजाम दिया गया था, जिसको लेकर लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद कई आईएएस अधिकारियों के यहां छापेमारी की गई थी. सीबीआई के साथ-साथ ईडी ने भी इन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
ई-टेंडर के नियमों को ताक पर रखकर किया रिन्यू
इसी बीच सीबीआई ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए सहारनपुर के तत्कालीन डीएम अजय कुमार सहित कई आरोपियों के घर पर छापेमारी की. कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने सहारनपुर में जांच की और एफआईआर दर्ज की गई. 2005-2015 के बीच 13 लीज सहारनपुर में गलत तरीके से आरोपियों को दी गई. ये लीज 2012-2015 के बीच उस समय के डीएम ने गलत तरीके से रिन्यू कर दी. ई-टेंडर के नियमों को ताक पर रखा गया. इसमें दोनों तत्कालीन डीएम पर प्राइवेट पर्सन्स से मिलीभगत का आरोप है.