उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के तीस लाख कर्मचारियों को नए साल पर 5 लाख तक कैशलेस इलाज का तोहफा...पढ़िए पूरी खबर - etvbharat up news

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए साल में 30 लाख राज्य कर्मचारियों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख तक के कैशलेस इलाज का तोहफा दिया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

ोे्ि
े्िो

By

Published : Jan 2, 2022, 6:24 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए साल में राज्य कर्मचारियों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत कैशलेस इलाज का तोहफा दिया है. कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से राज्य कर्मचारियों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत जिला अस्पताल चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त कैशलेस इलाज का लाभ मिल सकेगा.

मंत्री परिषद से हुए फैसले के अनुसार अब आयुष्मान योजना के अंतर्गत सरकारी चिकित्सा संस्थानों के साथ ही निजी चिकित्सा संस्थानों में भी 5 लाख रुपये तक की कैशलेस इलाज सुविधा राज्य कर्मचारियों को भी मिल सकेगी.



उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया है कि कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से हुए फैसले से करीब तीस लाख कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना लागू की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस योजना से राज्य कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स के लिए भी कैशलेस इलाज का लाभ मिलेगा. आयुष्मान योजना में शामिल लोगों को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास, बोले-योगी सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही


गौरतलब है कि राज्य सरकार ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक के इलाज की व्यवस्था सभी लोगों के लिए निर्धारित कर रखी है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए भी कैशलेस इलाज की व्यवस्था आयुष्मान योजना के अंतर्गत करने का यह बड़ा फैसला किया है. सरकार की कोशिश है कि इस योजना से राज्य कर्मचारियों को कैशलेस इलाज का तोहफा देकर चुनाव में सियासी लाभ लिया जा सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details