उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रद्धा की खुदकुशी का मामला, परिजनों ने की CBI जांच की मांग

एक महिला बैंककर्मी की खुदकुशी के बाद परिजनों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. इसके साथ ही किसी की भी गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जाहिर की है.

श्रद्धा की खुदकुशी का मामला
श्रद्धा की खुदकुशी का मामला

By

Published : Oct 31, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 8:18 PM IST

लखनऊः शनिवार की दोपहर कोतवाली नगर क्षेत्र के खवासपुरा इलाके में एक महिला बैंककर्मी की खुदकुशी के मामले के बाद परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं परिजनों का कहना है कि अयोध्या पुलिस ने श्रद्धा की दो मोबाइल और दो डायरी अपने कब्जे में ले लिया है. इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने नाराजगी जाहिर की है.

श्रद्धा के ताऊ अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले पूरी जानकारी नहीं थी. लेकिन जब शनिवार को हम लोग पहुंचे और सुसाइड नोट में जिन तीन लोगों का नाम लिखा हुआ था. उनके बारे में पता चला कि ये तीनों प्रताड़ित करते थे. बहुत ज्यादा प्रताड़ित करने पर श्रद्धा ने ऐसा कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि विवेक गुप्ता से शादी की बात चली थी. लेकिन बाद में कैंसिल कर दिया गया था. किसी तरह की कोई रस्म नहीं की गई थी. उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरीके से वो कई बार कह चुका था. जिसकी शिकायत उनके परिजनों से की गई थी. उन्होंने ये आश्वासन दिया था कि मैं अपने बेटे को समझा दूंगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों को आईपीएस अधिकारी का नाम पहले नहीं पता था. लेकिन वहां पहुंचने के बाद सुसाइड नोट में इनका नाम लिखा गया था.

परिजनों ने की CBI जांच की मांग

भाई दीप गुप्ता ने बताया कि श्रद्धा रोज अपनी डायरी लिखती थी. डायरी में उसने विवेक के प्रताड़ित करने का जिक्र भी किया था. इस समय श्रद्धा से हुई चैट और डायरी पुलिस के पास है. उन्होंने बताया कि विवेक का चाल-चलन ठीन नहीं था. उसका कॉल गर्ल से संबंध होने के चलते ये रिश्ता तोड़ दिया गया था. जिसके बाद विवेक लगातार प्रताड़ित करता था. वो कहता था कि उसके बड़े-2 अधिकारियों से संपर्क है, तुम मेरी कुछ नहीं कर पाओगी. उन्होंने कहा कि विवेक गुप्ता इन अधिकारियों के नाम को लेकर श्रद्धा को धमकाता था. उन्होंने कहा कि आखिरी टाइम श्रद्धा 20 लाख को घर आई थी. 21 अक्टूबर को वापस चली गई थी. 28 अक्टूबर को उससे आखिरी बार बात हुई थी.

इसे भी पढ़ें- रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर भाजपा नेता ने ठगे 6 लाख, स्मृति ईरानी के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज

29 अक्टूबर को सुबह मकान मालिक ने बताया कि वो कुछ सामान लेने बाहर गई थी. जिसके बाद लौट आई थी. जिसके बाद वो कमरे से बाहर नहीं निकली. लगातार फोन न उठाने से मकान मालिक को सुबह पांच बजे कहा गया कि श्रद्धा फोन नहीं उठा रही है. जिसके बाद मकान मालिक ने ऊपर जाकर देखा तो उसने खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजे पर ही उसका सुसाइड नोट मिला है.

Last Updated : Oct 31, 2021, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details