लखनऊ:जिले में एक दिव्यांग की जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर FIR दर्ज करवाई गई है. भू माफिया के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. दुर्गा यादव नाम के शख्स और उसके दो बेटों के खिलाफ दिव्यांग की जमीन पर अवैध कब्जे के साथ ही उससे मारपीट और गालीगलौज करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है.
कमिश्नर के आदेश पर भू-माफिया पर मुकदमा दर्ज, दिव्यांग की जमीन पर कर रहा था कब्जा - लखनऊ खबर
सूबे की राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर भू-माफिया पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि माफिया एक दिव्यांग की जमीन पर कब्जा कर रहा था.
पहले से दर्ज हैं कई मुकदमें
डीएम की रिपोर्ट में दर्ज भूमाफिया दुर्गा यादव पर पहले से ही विभिन्न थानों में सात से आठ मुकदमें दर्ज हैं. जिनमें से कई केस संगीन धाराओं में दर्ज हैं. इस बार मुकदमा सुशांत गोल्फ सिटी में पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देश पर दर्ज किया गया है.
शिकायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले में कैंट से भाजपा विधायक सुरेश चंद तिवारी ने दिव्यांग की मदद को लेकर उच्च अधिकारियों को एक पत्र लिखा था. जिसके बाद ये केस दर्ज किया गया है. इस मामले में तहसीलदार सरोजनी नगर, कानून-गो और कुछ अन्य राजस्व कर्मियों पर भी भूमाफिया का समर्थन करने का आरोप शिकायकर्ता की ओर से लगाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि दुर्गा यादव अंतरिम जमानत पर बाहर है. उसको एक हत्या के केस में आजीवन कारावास की सजा हुई थी. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं से दुर्गा यादव की बहुत नजदीकी रही है. एसओ सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि आरोपित पर मारपीट और गालीगलौज करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.