उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल चलाने से रोकने पर राजकीय संप्रेक्षण गृह के केयर टेकर की पिटाई - lucknow news

राजधानी लखनऊ के राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान उठे हैं. दरअसल यहां तैनात एक केयर टेकर ने आरोप लगाया है कि, संप्रेक्षण गृह में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से रोकने पर यहां बंद दो बंदियों के परिजनों ने ड्यूटी के बाद घर लौटते समय उसकी पिटाई कर दी.

lucknow news
पारा कोतवाली लखनऊ

By

Published : Sep 3, 2020, 3:18 PM IST

लखनऊ:जेलों में प्रतिबंध के बावजूद मोबाइल फोन के इस्तेमाल करने के मामले अक्सर सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के मोहान रोड स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर जेल में सामने आया है. जहां किशोर जेल के दो बंदियों को मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोकने पर उनके परिजनों ने यहां तैनात केयर टेकर की पिटाई कर दी. इस मामले को लेकर पीड़ित केयर टेकर ने पारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इस घटना के सामने आने के बाद जेल प्रशासन के दावों की पोल खुल गई है. इस समय किशोर जेल में करीब 152 बंदी निरूद्ध हैं. ऐसे में इस घटना के बाद से किशोर जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.

एफआईआर के कॉपी
किशोर जेल में तैनात केयर टेकर रामराज का आरोप है कि, 31 अगस्त को उसे संप्रेक्षण गृह के अंदर दो किशोरों के पास मोबाइल होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उसने दोनों किशोरों को फटकार लगाते हुए उनका मोबाइल फोन जमा करा लिया था. इसके बाद देर शाम ड्यूटी खत्म होने के बाद जब वह घर जा रहा था तो रास्ते में किशोरों के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी.
एफआईआर के कॉपी

संप्रेक्षण गृह अधीक्षक संजय कुमार सोनी के मुताबिक, सभी किशोरों की तलाशी के बाद उन्हें बैरक में भेजा जाता है. लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण किशोरों को चारबाग के रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया था. 31 अगस्त को वापस आने पर उनके पास से मोबाइल बरामद किया गया था. तलाशी में कहीं न कहीं चूक हुई है. जिसकी जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details