लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र से सोमवार को साहू बिल्डिंग में रहने वाले किसान राज समीरन का अपहरण हो गया था. पिता के अपहरण होने की जानकारी लगते ही बेटे शुभम सुमिरन ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर इंस्पेक्टर से शिकायत की. पुलिस ने किसान के बेटे की तरफ से मिली तहरीर की जांच करते हुए शुक्रवार शाम को मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
बनारस के नम्बर पर रजिस्टर्ड है अपहरणकर्ताओं की कार
मिली जानकारी के मुताबिक, किसान राज सुमिरन अपने परिवार के साथ साहू बिल्डिंग में निवास करते हैं. सोमवार की शाम किसान राज सुमिरन बिल्डिंग के नीचे टहल रहे थे. इसी बीच एक कार सवार ने उनका अपहरण कर लिया. इस मामले पर बेटे शुभम सुमिरन ने बताया कि मेरे पिता के एससी होने के कारण साहू कंपनी वाले उनके नाम पर जमीन खरीदते थे. ऐसे में किस बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसकी जानकारी उसको नहीं मिल पा रही है. बेटे का कहना है कि पुलिस वालों ने उसको बताया है कि सीसीटीवी की मदद से पता चला है कि इस घटना में एक कार दिखाई दे रही है. बेटे ने बताया है पुलिस छानबीन में मालूम हुआ है. सीसीटीवी में दिखी कार मूल रूप से बनारस के नंबर पर रजिस्टर्ड है.