उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार सवार बदमाशों ने किया किसान का अपहरण, बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा

राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र में साहू बिल्डिंग में निवास करने वाले किसान का सोमवार को अपहरण हो गया था. पुलिस ने किसान के बेटे की तरफ से मिली तहरीर की जांच करते हुए शुक्रवार शाम को मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपहरण मामले में पुलिस हर पहलुओं पर जांच करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

कार सवार बदमाशों ने किया किसान का अपहरण
कार सवार बदमाशों ने किया किसान का अपहरण

By

Published : Jul 10, 2021, 4:08 AM IST

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र से सोमवार को साहू बिल्डिंग में रहने वाले किसान राज समीरन का अपहरण हो गया था. पिता के अपहरण होने की जानकारी लगते ही बेटे शुभम सुमिरन ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर इंस्पेक्टर से शिकायत की. पुलिस ने किसान के बेटे की तरफ से मिली तहरीर की जांच करते हुए शुक्रवार शाम को मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

बनारस के नम्बर पर रजिस्टर्ड है अपहरणकर्ताओं की कार
मिली जानकारी के मुताबिक, किसान राज सुमिरन अपने परिवार के साथ साहू बिल्डिंग में निवास करते हैं. सोमवार की शाम किसान राज सुमिरन बिल्डिंग के नीचे टहल रहे थे. इसी बीच एक कार सवार ने उनका अपहरण कर लिया. इस मामले पर बेटे शुभम सुमिरन ने बताया कि मेरे पिता के एससी होने के कारण साहू कंपनी वाले उनके नाम पर जमीन खरीदते थे. ऐसे में किस बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसकी जानकारी उसको नहीं मिल पा रही है. बेटे का कहना है कि पुलिस वालों ने उसको बताया है कि सीसीटीवी की मदद से पता चला है कि इस घटना में एक कार दिखाई दे रही है. बेटे ने बताया है पुलिस छानबीन में मालूम हुआ है. सीसीटीवी में दिखी कार मूल रूप से बनारस के नंबर पर रजिस्टर्ड है.

इसे भी पढ़ें-पत्नी की हत्या कर बेड में बंद कर दिया था शव, आरोपी गिरफ्तार

मुकदमा दर्ज कर हो रही मामले की जांच
हजरतगंज कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला की मानें तो साहू बिल्डिंग में निवास करने वाले राज सुमिरन के बेटे शुभम सुमिरन ने एक शिकायती पत्र दिया है. जिसमें पिता के अपहरण होने की बात दर्शाई है. शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही मामले में हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. इंस्पेक्टर का कहना है बेटे द्वारा बताए गए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिखी कार के मालिक को बयान के लिए बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अभी राज सुमिरन का पता नहीं चला है उनकी भी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details