उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुल पर सो रहे मजदूरों को अनियंत्रित कार ने रौंदा, एक की हालत गंभीर - car crushed labours

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात एक अनियंत्रित कार ने पुल के किनारे सो रहे मजदूरों को टक्कर मार दी. इस टक्कर से दो मजदूर घायल हो गए. घायलों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है.

मजदूरों को कार ने मारी टक्कर.
मजदूरों को कार ने मारी टक्कर.

By

Published : Sep 24, 2020, 12:29 AM IST

लखनऊ: हजरतगंज थाना क्षेत्र के अशोक मार्ग संकल्प वाटिका गोमती पुल के किनारे सो रहे मजदूरों को बुधवार देर रात अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. इससे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मजदूरों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है, जहां पर एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है, वह लखनऊ में कमर्शियल गाड़ी के तौर पर रजिस्टर है. गाड़ी निशु कुमार वर्मा के नाम पर रजिस्टर है.

एसएचओ हजरतगंज अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि संकल्प वाटिका पुल पर सो रहे मजदूरों को अनियंत्रित स्विफ्ट कार (UP32 LN 9789) ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के संदर्भ में हजरतगंज पुलिस को सूचना दी.

मजदूरों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां पर एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है, उसके संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. गाड़ी के कागजात और ड्राइवर के संदर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है. जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details