उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईरान कमांडर की मौत से शिया समुदाय नाराज, मौलाना कल्बे जव्वाद ने निकाला कैंडल मार्च

ईरान के जनरल कमांडर कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में मौत के विरोध में राजधानी लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान 'अमेरिका मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए गए.

शिया समुदाय के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
शिया समुदाय के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च.

By

Published : Jan 10, 2020, 5:41 AM IST

लखनऊ: अमेरिका द्वारा ड्रोन हमले में ईरान के जनरल कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद से शिया समुदाय में काफी रोष देखा जा रहा है. भारत के बड़े शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने गुरुवार देर रात पुराने लखनऊ के शीशमहल से लेकर छोटे इमामबाड़े तक कैंडल मार्च निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान जमकर 'अमेरिका मुर्दाबाद' और 'इजरायल मुर्दाबाद' के नारे लगाए गए.

शिया समुदाय के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च.

शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में निकाले गए कैंडल मार्च में अमेरिका के खिलाफ लोगों में भारी नाराजगी देखी गई. वहीं हाथों में लोगों ने जनरल कमांडर कासिम सुलेमानी की फोटो लेकर उन्हें याद किया. कैंडल मार्च से पहले मौलाना कल्बे जव्वाद ने मजलिस को भी खिताब किया, जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की.

ये भी पढ़ें: शिशिर त्रिपाठी हत्याकांड मामले पर राजनाथ सिंह ने डीजीपी से की बात
बीते कुछ दिन पहले अमेरिका द्वारा ड्रोन हमले में ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही ईरान और अमेरिका के बीच विवाद और गहरा गया था. वहीं ईरान ने भी रॉकेट हमला करते हुए इराक स्थित अमेरिकी बेस कैंप पर जवाबी कार्रवाई की थी. इस हमले में ईरान की ओर से 80 अमेरिकी सैनिकों को मारे जाने का एलान किया गया था. हालांकि अमेरिका ने इसकी पुष्टि नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details