लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग की दो पालियों में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा रविवार को समाप्त हो गई. परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा यानी जनरल स्टडीज के पेपर ने परेशान किया और दूसरी पाली में आयोजित सर्विसेज एप्टिट्यूड टेस्ट (CSAT) की परीक्षा ने राहत दी है.
लखनऊ के अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा भवन से सिविल सेवा परीक्षा देकर बाहर लौट रहे परीक्षार्थी प्रशांत वर्मा ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा जनरल स्टडीज की थी. यह पेपर पिछले साल की अपेक्षा सरल नहीं था, लेकिन थोड़ी राहत जरूर थी. अगर दूसरी पाली की परीक्षा (CSAT) की बात करें तो पेपर का लेबल मॉडरेटर था न अधिक कठिन और न ही आसान. सवालों का लेवल पिछले वर्ष की तुलना में आसान था. प्रशांत ने बताया कि अगर दोनों पालियों की परीक्षा की बात की जाए तो दूसरी पाली का पेपर ज्यादा आसान था.