लखनऊःउत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण में 50,001 से 1,40,000 तक के सीट आवंटन का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया. इस चरण में कुल 34,673 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया था. इनमें से 32,535 अभ्यर्थियों को बीएड काॅलेजों के लिए सीट आवंटित कर दी गई हैं.
लविवि की काउंसिलिंग जारी
बीएड प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेयी के मुताबिक, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अगस्त माह में उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020-22 आयोजित की गयी थी. लविवि की ओर से काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी है. दूसरे चरण के लिए 32,535 अभ्यर्थियों को बीएड काॅलेजों के लिए सीट अलाॅट की गई हैं. इसमें सामान्य श्रेणी की 31,098, अन्य पिछडा वर्ग की 21, अनुसूचित/जनजाति की 351, अन्य राज्यों के 796 और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के 269 अभ्यर्थियों को विभिन्न बीएड महाविद्यालयों में सीटें आवंटित की गई हैं.
तीसरे चरण की काउंसिलिंग आरंभ
वहीं तीसरे चरण के लिए 1,40,001 से 2,40,000 तक ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी रविवार से शुरू कर दी गई है. प्रोफेसर अमिता वाजपेयी ने कहा कि अभ्यार्थी वेबसाइट पर उपलब्ध महाविद्यालयों की सूची से अपनी पसंद के महाविद्यालयों के कोड नोट कर लें. उस कोड को अपने मनपसंद के क्रम में अधिकाधिक संख्या में भरें, जिससे वे अपनी पसंद के बीएड महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकें.
अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा
लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विधि संकाय द्वारा आयोजित द्वि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया. इस कार्यक्रम को लविवि मूट कोर्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया था. इस कार्यशाला का विषय भारत में नूतन न्याय प्रणाली के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण का उद्भवरू भविष्य के अवसर और चुनौतियां था. इसमें 200 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.