लखनऊ :प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)- 2021 के लिए उत्तर प्रदेश में करीब 26.95 लाख युवाओं ने आवेदन किया है, लेकिन सोमवार शाम तक सिर्फ 17.66 लाख ही आवेदन फीस जमा कर पाए. आवेदन की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदकों को एक और मौका देने का फैसला लिया है. आयोग ने पंजीकरण कराने वाले आवेदकों को शुल्क जमा करने के लिए अतिरिक्त समय देने का आदेश जारी किया है.
इस वजह से नहीं हो पाए आवेदन
पंजीकृत अभ्यर्थियों और अंतिम रूप से आवेदन सबमिट कर चुके अभ्यर्थियों की संख्या में काफी अंतर है. इस संबन्ध में एनआईसी की ओर से बताया गया कि यह अंतर विभिन्न बैंकों से आवेदन शुल्क के अंतरण में लगने वाले समय के कारण है. आयोग द्वारा इस प्रकरण पर समग्र रूप से विचार करते हुए और अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. सोमवार रात तक पंजीकरण कराने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो बैंक स्तर पर लगने वाले समय के कारण आवेदन शुल्क नहीं जमा कर पाए हैं. उनको अतिरिक्त समय दिया जाएगा. ऐसे व्यक्ति 25 जून रात 12:00 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 28 जून ही रहेगी.
इसे भी पढ़ें- अब बार-बार नहीं देनी होगी परीक्षा, ताउम्र मान्य हुआ TET प्रमाण पत्र