लखनऊ:चक गंजरिया स्थित कैंसर संस्थान में दूसरी लीनेक मशीन बंकर में स्थापित हो गई है. इसका ट्रायल भी शुरू हो गया है. कैंसर संस्थान में अभी एक ही लीनियर एक्सिलरेटर (लीनेक) मशीन थी. इसमें रोजाना 50 कैंसर मरीजों की सिकाई हो रही है. संस्थान के निदेशक डॉ. शालीन कुमार के मुताबिक 16 करोड़ रुपये की लागत से नई मशीन लगाई जा चुकी है. इसकी अन्य सपोर्टिव मशीन भी इंस्टॉल हो गयी है. जल्द ही दूसरी मशीन पर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही मशीन पर मरीजों की संख्या बढ़ाई जाएगी. भविष्य में एक मशीन पर 100 मरीजों की सिंकाई का प्लान तय किया जाएगा. राजधानी में प्रदेश भर से मरीज इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में राहत मिलेगी.
केजीएमयू में लगेगी पेट स्कैन
केजीएमयू कुलपति डॉ. बिपिन पुरी के मुताबिक पैट स्कैन मशीन की खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. जल्द ही मशीन स्थापित की जाएगी. यह मशीन शरीर के अंदर पनप रहे कैंसर को शुरुआती दौर में ही पकड़ लेगी. असमान्य हो रहीं कोशिका को तुरंत मशीन कैप्चर कर लेती है.