उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 12 मार्च को होंगी पांच जिलों में निरस्त हुई बोर्ड परीक्षाएं - dr.dinesh sharma

प्रदेश के 5 जिलों में प्रश्न पत्र आउट होने की शिकायतें मिलने के बाद निरस्त की गई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा अब 12 मार्च को आयोजित की जाएंगी. उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह फैसला किया गया.

etvbharat, up board exam, board exam
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

By

Published : Mar 4, 2020, 10:05 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान जिन 5 जिलों में गड़बड़ियां पाई गयी थीं वहां अब नए सिरे से 12 मार्च को परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी.

प्रदेश के 5 जिलों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र आउट होने की शिकायतें मिलने के बाद परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थीं. इसी सिलसिले में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंत्री और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें परीक्षाओं के पुनः आयोजन का फैसला किया गया. माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव की ओर से परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया गया है. इसमें मऊ जिले के कुल 67 परीक्षा केंद्रों पर 12 मार्च गुरुवार को इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की परीक्षा कराई जाएगी.

परीक्षाओं की लिस्ट.

इसी तरह गाजीपुर के जय नाथ इंटर कॉलेज खेमपुर परीक्षा केंद्र पर और बलिया के श्री पचेव देवी राज मुनि देवी इंटर कॉलेज बिगही बहुआरा केंद्रों पर इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 12 मार्च को ही प्रयागराज के यूडी मेमोरियल इंटर कॉलेज असरावेकलां और बचई सिंह सिंगरौर इंटर कॉलेज चंद्रसेन प्रयागराज में इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा कराई जाएगी. अलीगढ़ के आदर्श जनोद्धार इंटर कॉलेज बनपुरा बाडोल में हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह सभी परीक्षाएं प्रथम पाली में कराई जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details