लखनऊः क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) के तत्वाधान में सीएसडी सहारा क्रिकेट मैदान पर तीन दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत 9 फरवरी से होगी. इस शिविर में हालिया जिला अंडर-14 और अंडर-16 ट्रायल में चयनित बालकों को शामिल करके उनके हुनर को निखारा जायेगा. सीएएल के सचिव खलीक एम खान के मुताबिक 9 से 11 फरवरी तक सीएसडी सहारा क्रिकेट मैदान पर आयोजित इस शिविर में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के वरिष्ठ कोच अरुण भारद्वाज, रणजी खिलाड़ी और कोच कन्हैया तेजवानी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेंगे.
अंडर-14 और 16 आयु वर्ग के चयनित खिलाड़ी होंगे शामिल
सचिव केएम खान ने बताया कि जो खिलाड़ी शिविर में प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हैं. वे सभी जूनियर चयन समिति के चयनकर्ता मुकेश अग्रवाल को 9 फरवरी को सुबह नौ बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं.