लखनऊ: लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर यूपी कोऑर्डिनेशन कमेटी और कारवां ए मोहब्बत नाम की संस्था ने रिपोर्ट पेश की है, जिसमें हिंसा के दौरान मुस्लिमों और CAA, NRC का विरोध करने वालों पर पुलिस की बर्बरता का जिक्र किया गया है.
यूपी कोऑर्डिनेशन कमेटी ने पेश की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में 19 और 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में यूपी भर से हिंसा की खबरें सामने आई थीं. इसमें कई लोगों की जानें भी गई थीं. पुलिस ने सैकड़ों की तादाद में लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. इस रिपोर्ट में सीएए और एनआरसी पर विरोध करने वालों पर हुई हिंसा का जिक्र किया गया है.
रिपोर्ट में पुलिस की बर्बरता उजागर