उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साप्ताहिक लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू से व्यापारियों में नाराजगी - fury among traders due to lockdown

उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगने की वजह से व्यापारियों में रोष देखने को मिल रहा है. व्यापारियों का कहना है कि गर्मी के चलते लोग दिन में सामान लेने नहीं आते हैं और रात में नाइट कर्फ्यू के चलते. इससे बहुत नुकसान हो रहा है.

संपूर्ण लॉकडाउन की मांग
संपूर्ण लॉकडाउन की मांग

By

Published : Apr 22, 2021, 4:26 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगे साप्ताहिक लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू ने व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है. राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर परचून और पनसारी की दुकान चलाने वाले दुकानदारों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है. दुकानदारों का कहना है कि सरकार को करना ही है तो संपूर्ण लॉकडाउन कर दे, जिससे जब दोबारा मार्केट खुले तो वह अपने व्यवसाय को गति दे सकें.

लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू से व्यापारियों में नाराजगी.

नाइट कर्फ्यू की वजह से परेशान ग्राहक
व्यापारियों की मानें तो अभी दिन में गर्मी होने की वजह से ग्राहक घरों से बाहर नहीं निकलते हैं और नौकरी पेशा वाले लोग शाम को ही घर आते हैं. ऐसे में नाइट कर्फ्यू की वजह से लोग पहले की तरह खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. इससे उनके व्यवसाय में नुकसान हो रहा है. अगर पनसारी और परचून की दुकानों की बात की जाए तो यहां पर रोजाना एक दुकानदार का नुकसान हजारों में है. वहीं अगर पूरे बाजार की बात की जाए तो इस बार कोरोना की वजह से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी भी हुईं कोरोना पॉजिटिव

संपूर्ण लॉकडाउन के इच्छुक व्यापारी
दुकानों में मौजूद ग्राहकों ने बताया कि वह भी संपूर्ण लॉकडाउन के इच्छुक हैं, जिससे दोबारा जब बाजार खुले तो खुलकर खरीदारी कर सकें. हालांकि कुछ ग्राहकों का कहना है कि ऐसे में परचून और पनसारी दुकानदार आपदा में अवसर तलाश रहे हैं. यहां पर चीजों के मूल्य में पिछ्ले कुछ दिनों में भारी बढ़ोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details