लखनऊ: उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता आज अपने साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाले व्यापारी नेता संजय गुप्ता केन्द्र सरकार पर व्यापारियों की अनदेखी और शोषण का आरोप लगाते रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कई बार सड़कों पर उतरकर आक्रोश भी जाहिर किया है.
लखनऊ: व्यापारी नेता संजय गुप्ता ज्वाइन करेंगे बीजेपी - sanjay gupta
कभी पार्टी की खिलाफत करने वाले व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय किया है. संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से बातचीत के बाद व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने यह फैसला लिया है.
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लंबे समय से आंदोलन करते चले आ रहे हैं, उनका कहना है कि वह सरकार में रहते हुए व्यापारियों के हितों से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे और इसके समाधान के लिए संघर्ष करते रहेंगे.
व्यापारी नेता ने कहा कि संगठन किसी का विरोध नहीं करता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों के हितों की सुरक्षा कर सकती है, इसलिए उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के निर्णय के बाद राजनीतिक दल में सदस्यता लेने का फैसला लिया है.