लखनऊ: गंगा स्नान मेला (ganga snan mela) के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने प्रदेश भर से 1890 बसें और लखनऊ से 125 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि स्नान का मुख्य पर्व आठ नवंबर को मनाया जाएगा. इस दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए आठ नवंबर तक अतिरिक्त बसों का संचालन होगा.
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए रोडवेज ने चलाई ये अतिरिक्त बसें, ऐसे ले जानकारी - गंगा स्नान पर बसों का संचालन
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का मुख्य पर्व आत नवंबर को मनाया जाएगा. इस दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन होगा.
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि लखनऊ के चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग और अवध बस स्टेशन से अतिरिक्त बसों का संचालन होगा. यह बसें अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, देवाीपाटन और चित्रकूट के लिए सीधी बस सेवा के रूप में चलाई जाएंगी. परिवहन निगम मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यात्री 0522-2629857 पर फोन करके बस संबंधी जानकारी ले सकते हैं और अपनी शिकायतें भी दर्ज करा सकते हैं.
इन शहरों के बीच होगा अतिरिक्त बसों का संचालन
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि जिन शहरों के बीच श्रद्धालुओं का आवागमन ज्यादा होगा. उन शहरों के बीच अतिरिक्त बस सेवाएं संचालित होंगी. इनमें अयोध्या से 120 बसें, चित्रकूट से 100 बसें, देवीपाटन से 125 बसें, लखनऊ से 125, बसें, बरेली से 100 बसें, कानपुर से 107 बसें, हरदोई से 110, बसें गाजियाबाद से 200 बसें, सहारनपुर से 120 बसें, इटावा से 60 बसें, वाराणसी से 145 बसें, गोरखपुर से 80 बसें, आजमगढ से 80 बसें और अलीगढ से 92 बसें संचालित होंगी.
यह भी पढ़ें-न्यू जिम कॉर्बेट बनाएगी योगी सरकार, बिजनौर के अमानगढ़ जंगल को बनाएगी टाइगर सफारी