उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी में जा रही पुलिस जवानों से भरी बस खाई में गिरी - लखनऊ-हरदोई राजमार्ग

रायबरेली पुलिस लाइन से 40 रिक्रूट आरक्षियों को लेकर काकोरी में चुनाव ड्यूटी में जा रही रोडवेज बस लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर खाईं में पलट गई. हालांकि इस दुर्घटना में सभी जवान बाल-बाल बच गए. वहीं एक जवान के मामूली चोटें आई है. घायल आरक्षी को उपचार के लिए अस्पताल के लिए एंबुलेंस द्वारा रवाना कर दिया गया है.

पलटी बस.
पलटी बस.

By

Published : Apr 18, 2021, 4:18 PM IST

लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना अंतर्गत लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर बेता नाला पुल के पास चुनाव ड्यूटी में जा रही पुलिस आरक्षियों से भरी बस खाईं में गिर गई. इस घटना में सभी जवान बाल-बाल बच गए. वहीं एक जवान को मामूली चोटें आईं हैं. जिसको पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

पलटी बस.

काकोरी में चुनाव ड्यूटी करने आ रहे थे 40 रिक्रूट आरक्षी
इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया, पुलिस लाइन रायबरेली से चलकर काकोरी में चुनाव ड्यूटी करने आ रहे 40 रिक्रूट आरक्षियों की बस UP33T4202 रहमान खेड़ा व गोला कुआं के बीच बेता नाला पुल के पास पलट गई है. जिसमें एक रिक्रूट आरक्षी आशू कुमार के पैर में चोट आई है, बाकी सभी आरक्षियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घायल आरक्षी को उपचार के लिए अस्पताल के लिए एंबुलेंस द्वारा रवाना कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना को लेकर सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

आए दिन होते हैं हादसे
लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर बेता नाला के पास बने पुल से पहले एक बड़ी खाई है. जिसको लेकर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने सोशल मीडिया से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत भी की है, मगर आज तक खाईं को भरने या उसकी बैरिकेडिंग करने की कार्रवाई नहीं की गई. इसके कारण आए दिन कोई न कोई बस या ट्रक यहां पर पलट जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details