उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंग प्रधान की गुंडई, दलित युवक की जूते-चप्पलों से की पिटाई, वीडियो वायरल

लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में दबंग प्रधान की दबंगई, दलित युवक की जूते-चप्पलों से की पिटाई. पीड़ित की नहीं हुई थाने में सुनवाई, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज.

दबंग प्रधान की गुंडई
दबंग प्रधान की गुंडई

By

Published : Dec 11, 2021, 9:57 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना (Sarojini Nagar police station)अंतर्गत ग्राम नटकुर के ग्राम प्रधान पवन सिंह उनके भाई विनय सिंह और उनके अन्य साथियों ने मिलकर एक दलित युवक की लात-घुसों और जूता-चप्पलों से जमकर पिटाई की. उनके इस हरकत का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं, वीडियो में पीड़ित युवक को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि ग्राम नटकुर में दबंग प्रधान अपने साथियों के साथ कुछ जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे थे और जमीन की नपाई के लिए लेखपाल को भी बुलवाए थे. अभी जमीन की नोकझोंक हो रही थी कि इतने में वहां दलित युवक आ गया. उसने उस जमीन पर एक पुराना कुआं होने की बात कही, जिसको लेकर दबंग प्रधान भड़क गए और दलित युवक को गंदी गालियां बकने के साथ ही उसकी पिटाई शुरू कर दी.

इस दौरान दबंग प्रधान उनके भाई और प्रधान के साथियों ने युवक की लात-घुसों और जूता-चप्पलों से जमकर पिटाई की. वहीं, आरोप है कि जब पीड़ित युवक उक्त मामले की शिकायत करने के लिए सरोजनी नगर थाना पहुंचा तो थाने में मौजूद अधिकारियों ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की और उसे वहां से भगा दिया.

दबंग प्रधान की गुंडई

दरअसल, ग्राम प्रधान की ऊंची पहुंच और पैसे के रसूख के आगे पुलिस ग्राम प्रधान पर हाथ नहीं डालना चाह रही थी. लेकिन जब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में दोनों पक्षों की तरफ से एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया. दबंग प्रधान की तरफ से प्रधान के साथियों ने पीड़ित युवक पर बी एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें -बनारसी दीदी की चुनावी चौपाल: जानिए ऑटो चालकों के दिल का हाल

सरोजिनी नगर थाने के इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा धारा 147, 148, 323, 504, 506 के तहत मामले को दर्ज किया गया है और जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details