लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र उतरेठिया के पास बड़े भाई की तलाश में निकले दो युवकों पर सड़क पर जन्मदिन मना रहे दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. दबंगों द्वारा मारपीट की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. मामले में परिजनों ने छह लोगों को नामजद और आठ से 10 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है.
पुलिस के अनुसार राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम बड़े भाई की तलाश में निकले दो युवकों ने उतरेठिया की पुरानी आबादी इलाके में सड़क पर जन्मदिन मना रहे युवकों से अपने बड़े भाई के बारे में पूछा. आरोप है कि नशे धुत दबंगों ने ईंट और लोहे की राड से हमला कर लहूलुहान कर दिया. पीड़ितों की चीख पुकार सुनकर जुटी भीड़ को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल कराया.