लखनऊ:राजधानी की आबोहवा पहले से ही दूषित है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम परिक्षेत्र में तमाम जगहों पर खुले में बिल्डिंग मटेरियल की बिक्री की जा रही है. जिससे हवा तो दूषित होती ही है वहीं यातायात भी बाधित होता है, जिसके चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सीतापुर रोड, हरदोई रोड और कानपुर रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता नगर आयुक्त के आदेशों का पालन नहीं कर रहे है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: निजी पैथोलॉजी ने दी थी डेंगू की गलत रिपोर्ट, लाइसेंस हुआ निरस्त
खुले में की जा रही है बिल्डिंग मटेरियल की बिक्री
सीतापुर रोड पर अवैध रूप से बिल्डिंग मटेरियल की बिक्री हो रही है. खुले में बालू और ईंटों के ढेर लगे रहते हैं. वहीं हरदोई रोड पर भी खुले में बिल्डिंग मटेरियल बेचा जा रहा है. कानपुर रोड पर भी खुले में बालू की बिक्री हो रही है. नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
लखनऊ: आदेशों की उड़ रही है धज्जियां, रोड पर खुले में बिकता है बिल्डिंग मटेरियल - material is sold in open areas
राजधानी लखनऊ में खुले में बिल्डिंग मटेरियल की बिक्री की जा रही है. सड़क के किनारे ही बालू और ईंटों के ढेर लगे रहते हैं. बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता नगर आयुक्त के आदेशों का पालन ही नहीं कर रहे है.
बिल्डिंग मटेरियल बिक्री खुले में की जा रही है.
हम पहले भी कई लोगों पर जुर्माना लगा चुके हैं और उनका माल भी जप्त कर चुके हैं. कुछ लोग प्रोफेशनल हैं, जिनके खिलाफ हमें कार्रवाई करने में खनन विभाग से संपर्क करना होगा. अभी तो प्रशासनिक व्यवस्था में लगे हुए थे. अगले 10 से 15 दिनों में हम इन लोगों पर अभियान चला कर कार्रवाई करेंगे.
-इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त