उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP विधानसभा बजट सत्र: 19 फरवरी को बजट पेश कर सकते हैं सुरेश खन्ना - lucknow

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों का सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा. सरकार बजट सत्र के दूसरे दिन 19 फरवरी को ही अपना आम बजट पेश कर सकती है. बताया जा रहा है कि यूपी सरकार के इतिहास का यह सबसे बड़ा बजट होगा.

यूपी विधानसभा
यूपी विधानसभा

By

Published : Jan 29, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 5:50 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों का सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा. 2021 का यह पहला सत्र है. योगी सरकार इस सत्र में अपना आम बजट लाएगी. अनुमान है कि यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बजट सत्र के दूसरे दिन 19 फरवरी को ही आम बजट पेश कर सकते हैं. इस बार योगी सरकार करीब 5.75 लाख करोड़ का भारी-भरकम बजट लाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार के इतिहास का यह सबसे बड़ा बजट होगा.

विधानसभा सचिवालय प्रेस नोट
यूपी विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 18 फरवरी को सुबह 11:00 बजे विधान सभा मंडप में सदन को सम्बोधित करेंगी. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही सत्र आरम्भ होगा. किसान आंदोलन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आगामी बजट सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है. कोविड के साथ ही विपक्ष हंगामे के अनुमान के चलते ही यह सत्र बेहद छोटा रहने वाला है.
Last Updated : Jan 29, 2021, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details