UP विधानसभा बजट सत्र: 19 फरवरी को बजट पेश कर सकते हैं सुरेश खन्ना
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों का सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा. सरकार बजट सत्र के दूसरे दिन 19 फरवरी को ही अपना आम बजट पेश कर सकती है. बताया जा रहा है कि यूपी सरकार के इतिहास का यह सबसे बड़ा बजट होगा.
यूपी विधानसभा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों का सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा. 2021 का यह पहला सत्र है. योगी सरकार इस सत्र में अपना आम बजट लाएगी. अनुमान है कि यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बजट सत्र के दूसरे दिन 19 फरवरी को ही आम बजट पेश कर सकते हैं. इस बार योगी सरकार करीब 5.75 लाख करोड़ का भारी-भरकम बजट लाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार के इतिहास का यह सबसे बड़ा बजट होगा.
Last Updated : Jan 29, 2021, 5:50 PM IST