लखनऊ :बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मणिपुर हिंसा को लेकर पूरे देश में जारी राजनीति को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि 'इस मामले को जब सुप्रीम कोर्ट खुद ही संज्ञान ले चुका है, ऐसे में इस मामले को दबाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर संसद में एक सार्थक चर्चा होने की जरूरत है, जबकि इस पर हो रही राजनीति पूरी तरह से गलत है. मायावती ने शुक्रवार को ट्विटर के माध्यम से अपनी बात रखी.
ज्ञात हो कि मणिपुर की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरा विपक्ष भाजपा सरकार को घेरने में जुट गया है. संसद के मानसून सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री ने भी इस पूरी घटना पर चिंता जाहिर की है. इसके बाद भी कांग्रेस व दूसरे विपक्षी दल इस पर चर्चा कराने की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा कर रहे हैं.