लखनऊ:यूपी में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनता से मतदान को लेकर अपील की और कहा कि यह जनता के लिए स्वयं के उद्धार का वक्त है. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि फैसले की घड़ी है. यूपी में आने वाले पांच वर्ष पहले की तरह लाचारी या दुख भरे हों या खुशहाली वाले हों. यह फैसला आपको लेना है. बीएसपी सामाजिक परिवर्तन, आर्थिक मुक्ति का मूवमेंट है. जिसका लक्ष्य, गरीबों, मजदूरों, किसानों व छोटे व्यापरियों को गुलाम जिंदगी से मुक्ति दिलाना है. उन्हें सत्ता में उचित भागीदार बनाना है, जो भाजपा-सपा-कांग्रेस पार्टी के बूते की बात नहीं है.
वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में पहले चरण के मतदान से पहले जनता से बुधवार को अपील की थी कि वह सोच-समझकर मतदान करें. पार्टियों के लोक लुभावन वादों के झांसे में न आएं. बसपा ही भाजपा को हटा सकती है. साथ ही प्रदेशवासियों को विकासपरक, रोजगारपरक, भरोसेमंद सरकार दे सकती है.