उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: बसपा ने सातवें चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की - बसपा प्रमुख मायावती

बसपा ने सातवें चरण के 47 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में बसपा प्रमुख ने 12 एससी और 7 ब्राह्मणों को टिकट दिया है.

बसपा उम्मीदवारों की सूची.
बसपा उम्मीदवारों की सूची.

By

Published : Feb 13, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 5:52 PM IST

लखनऊःबहुजन समाज पार्टी ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में बसपा प्रमुख मायावती ने ने 47 उम्मीदवार घोषित किए हैं. इस लिस्ट में बसपा प्रमुख ने 12 एससी और 7 ब्राह्मणों को टिकट दिया है. इसके अलावा 5 मुस्लिम उम्मीदवारों पर भी दांव लगाया है. शेष सीटों पर भी जल्द प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे.

बसपा उम्मीदवारों की सूची.

प्रदेश में सांतवा और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. इस दौरान 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा. चुनाव आयोग इसके लिए 10 फरवरी को अधिसूचना जारी कर चुका है. सांतवें चरण के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन 17 फरवरी तक कर सकते हैं. वहीं 21 फरवरी को नाम वापसी की अंतीम तारीख होगा.

बसपा उम्मीदवारों की सूची.
बसपा उम्मीदवारों की सूची.
सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र की 54 सीटें पर चुनाव है. इनमें अतरौलिया, गोपालपुर, सगरी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (SC), मेहनगर (SC), मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना (SC), मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर (SC), मरियाहू, जाफराबाद, केराकत (SC), जखानियां (SC), सैदपुर (SC), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, ज़मानिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (SC), पिंद्रा, अजगरा (SC), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई (SC), छनबे (SC), मिर्जापुर, मझवां, चुनार, मरिहान, घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा (ST), दुद्धी (ST) सीट पर बसपा ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
Last Updated : Feb 13, 2022, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details