लखनऊःबहुजन समाज पार्टी ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में बसपा प्रमुख मायावती ने ने 47 उम्मीदवार घोषित किए हैं. इस लिस्ट में बसपा प्रमुख ने 12 एससी और 7 ब्राह्मणों को टिकट दिया है. इसके अलावा 5 मुस्लिम उम्मीदवारों पर भी दांव लगाया है. शेष सीटों पर भी जल्द प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे.
UP Election 2022: बसपा ने सातवें चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की - बसपा प्रमुख मायावती
बसपा ने सातवें चरण के 47 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में बसपा प्रमुख ने 12 एससी और 7 ब्राह्मणों को टिकट दिया है.
बसपा उम्मीदवारों की सूची.
प्रदेश में सांतवा और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. इस दौरान 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा. चुनाव आयोग इसके लिए 10 फरवरी को अधिसूचना जारी कर चुका है. सांतवें चरण के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन 17 फरवरी तक कर सकते हैं. वहीं 21 फरवरी को नाम वापसी की अंतीम तारीख होगा.
Last Updated : Feb 13, 2022, 5:52 PM IST