उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mayawati ने किया ट्वीट, कहा, केंद्र सरकार बताए जनता की गाढ़ी कमाई का क्या होगा

देश के उद्योगपति गौतम अडानी को एक बड़ा झटका लगा है. अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने ट्वीट किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 28, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 3:33 PM IST

लखनऊ :बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर अडानी ग्रुप के संबंध में एक अमेरिकी फर्म की तरफ से आई रिपोर्ट पर केंद्र सरकार से सवाल किया है. मायावती ने कहा है कि 'केंद्र सरकार बताए कि अडानी ग्रुप में जो निवेश आम जनता का है अब इस ग्रुप के घाटे के बाद जनता की गाढ़ी कमाई का क्या होगा.'

बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट किया कि 'देश में पिछले दो दिनों से गणतंत्र दिवस से ज्यादा प्रमुख अडानी उद्योग ग्रुप के सम्बंध में अमेरिकी फर्म हिण्डनबर्ग की आई निगेटिव रिपोर्ट व उसका शेयर बाजार पर व्यापक बुरा प्रभाव आदि काफी चर्चाओं में है. सरकार चुप है, जबकि देश के करोड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई उससे जुड़ी हुई है. शेयरों में धोखाधड़ी आदि के आरोपों के बाद अडानी की सम्पत्ति में 22.6 अरब डाॅलर की कमी व उनके विश्व रैंकिंग घटने से ज्यादा लोग इससे चिन्तित हैं कि सरकार ने ग्रुप में जो भारी निवेश कर रखा है उसका क्या होगा? अर्थव्यवस्था का क्या होगा? बेचैनी व चिन्ता स्वाभाविक है. समाधान जरूरी है. संसद के 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के प्रारंभ में ही सरकार को इस मुद्दे पर विस्तार से स्वयं ही वक्तव्य सदन के दोनों सदन में रखना चाहिए, ताकि पूरे देश में व खासकर अर्बन मिडिल क्लास परिवारों में आर्थिक जगत और अडानी ग्रुप आदि को लेकर छाई बेचैनी व मायूसी थोड़ी कम हो सके.'

बता दें कि अडानी ग्रुप के शेयर धड़ाधड़ गिर रहे हैं साथ ही निवेशक भी काफी परेशान हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अडानी ग्रुप को लेकर केंद्र सरकार को घेरने में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें : Swami Prasad Maurya Met Akhilesh Yadav : मीडिया से कहा, जाति आधारित जनगणना की मांग करेगी पार्टी, विवादित बयानों से मुंह फेरा

Last Updated : Jan 28, 2023, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details