लखनऊ:वर्षों से बहुजन समाज पार्टी के साथ रहे सीतापुर से पूर्व विधायक जास्मीर अंसारी और पूर्व सांसदकैशर जहां ने हाथी की सवारी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया.इसकेअलावा सीआरपीएफ के रिटायर्ड आईजी अशफाक अहमद खान ने भी कांग्रेस में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की.
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ ही हजारों अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की मेंबरशिप दिलाई.हालांकि चर्चा थी कि सीतापुर से ही सपा के विधायक रहे रामपाल यादव भी कांग्रेस के साथ आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चुनावी मौसम है ऐसे में कांग्रेस पार्टी का दफ्तर अन्य पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के सदस्यता ग्रहण समारोह से गुलजार रहता है.
पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का हाथ कांग्रेस पार्टी केदफ्तर में बहुजन समाज पार्टी सेविधायक रहे जास्मीर अंसारी और उनकी पत्नी पूर्व सांसद कैसर जहां ने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस के दफ्तर में ढोल नगाड़े और नारेबाजी के बीच प्रवेश किया और राज बब्बर के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.इनके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सिपाहियों को शहीद का दर्जा दिए जाने के बयान से प्रभावित सीआरपीएफ के रिटायर्ड आईजी अशफाक अहमद खान ने भी कांग्रेस का साथ देने का फैसला लेते हुए हाथ थाम लिया.
एक निजी बैंक मेंबैंकर का पोस्ट पररहे सुरेंद्र सिंह ने भी कांग्रेस ज्वाइन किया.इसके अलावा बसपा से ही चुनाव लड़ चुके अशफाक ने भी कांग्रेस का चोला ओढ़ लिया. सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के बाद यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्षों से विभिन्न पार्टियों में रहे इन नेताओं ने कांग्रेस के साथ आने का फैसला लिया औरहम इनका स्वागत करते हैं.इन सभी के आ जाने से निश्चित तौर पर कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और हम चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.