लखनऊ: बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डॉ. रंगनाथ मिश्र ने शनिवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भदोही निवासी रंगनाथ मिश्र को पार्टी की सदस्यता दिलाई. कयास लगाए जा रहे हैं कि रंगनाथ मिश्रा को भाजपा भदोही से चुनावी में मैदान में उतार सकती है. इसी तरह से समाजवादी पार्टी की मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सुशीला सरोज के दामाद और पूर्व विधायक मनीष रावत ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. सिधौली सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से सपा से टिकट काटे जाने से मनीष रावत नाराज थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि मनीष रावत को भाजपा सिधौली से उम्मीदवार बना सकती है.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका लक्ष्य माफियाओं का कल्याण है. हमारा लक्ष्य गरीबों का कल्याण है. उनके शासन का संकल्प गुंडों का उदय है, हमारा लक्ष्य अंतिम व्यक्ति का उदय है.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 'अखिलेश को आज सुन रहा था. वो टोपी और पोटली लेकर टहल रहे हैं, लेकिन अखिलेश बाबू आपकी पोटली से भूमाफिया, गुंडों और अपराधियों की फेहरिस्त सामने आती है. पोटली हमारे पास भी है, लेकिन उसमें आपकी तरह गुंडाराज, दंगाराज, भ्रष्टाचार की स्क्रिप्ट नहीं है. गरीब, पिछड़े, वंचित, दलितों, किसानों, महिलाओं, नौजवानों के कल्याण के लिए किए गए कामों का हिसाब और उनका आशीर्वाद है. हमने गन्ना किसानों का भुगतान किया, आपने किसानों का अपमान किया.'