उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब में चन्नी को सीएम बनाने पर बिफरी मायावती, बोली- कांग्रेस का यह राजनीतिक हथकंडा - चरनजीत सिंह चन्नी

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस द्वारा पंजाब में दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने पर इसे कांग्रेस का चुनावी हथकंडा करार दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह कहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों का वोट लेने के लिए कुछ महीनों के लिए चरनजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया है.

पंजाब में चन्नी को सीएम बनाने पर बिफरी मायावती
पंजाब में चन्नी को सीएम बनाने पर बिफरी मायावती

By

Published : Sep 20, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 12:54 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मीडिया से वार्ता में कहा कि विधानसभा चुनाव के समय पंजाब में मुख्यमंत्री बदलना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है. उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को कुछ वक्त के लिए पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है. आगामी पंजाब चुनाव इनके नेतृत्व में नहीं बल्कि गैर दलित के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इससे साफ होता है कि कांग्रेस का दलितों पर अब तक भरोसा नहीं हुआ है.

मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी लाभ लेने के लिए यह निर्णय लिया है. जबकि सच तो यह है कि कांग्रेस को दलितों पर भरोसा नहीं है. उन्हें मुसीबत में ही दलितों की याद आती है. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेस के बहकावे में न आए.

उन्होंने भाजपा को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि इसी तरह भाजपा में ओबीसी समाज के लिए प्रेम उभरा है. अगर भाजपा ओबीसी के लिए कुछ करना चाहती है तो जातिवार जनगणना क्यों नहीं करवाती है. उन्होंने सवाल उठाया कि अभी तक सरकारी नौकरियों में एससी-एसटी के खाली पद क्यों नहीं भरे गए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को भाजपा व कांग्रेस के चुनावी हथकंडों से सावधान रहना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-योगी के रिपोर्ट कार्ड पर बोली प्रियंका, झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ

चरनजीत सिंह चन्नी के साथ ही सुखजिंदर रंधावा और ओमप्रकाश सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए. उनके साथ हरीश रावत और अजय माकन भी चन्नी को बधाई देने पहुंचे। राहुल ने चन्नी को शुभकामनाएं दी. बता दें कि पंजाब में दलित दो हिस्सों में बंटा हुआ है. यहां रविदासी और वाल्मीकि दो बड़े वर्ग दलित समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाला दलितों का बड़ा हिस्सा डेरों से जुड़ा हुआ है. चुनाव के समय यह डेरे अहम भूमिका निभाते हैं.

Last Updated : Sep 20, 2021, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details