लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी दलों से एकजुटता की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि देश में अति-भीषण और दर्दनाक रूप धारण करते कोरोना प्रकोप के कारण सभी पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार से यह मांग करनी चाहिए कि कोरोना-पीड़ित गरीबों और कमजोर वर्गाें के इलाज का पूरा खर्च केंद्र स्वयं वहन करे. साथ ही इन्हें कोरोना वैक्सीन भी मुफ्त में ही लगवाई जाए.
'सरकार खर्च में कटौती कर खुद उठाए जिम्मेदारी'
बसपा प्रमुख मायावती ने आगे लिखा है कि साथ ही बीएसपी का यह भी कहना है कि यदि केंद्र की सरकार इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो फिर सभी राज्य सरकारों को अपने गैर-जरूरी खर्चाें में कटौती की पहल करके इस जिम्मेदारी को इन्हें खुद ही उठाना चाहिए.