लखनऊ:आरटीओ कार्यालय में अब BS4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ 2 दिन ही शेष रह गए हैं. इसके बावजूद सैकड़ों ऐसे वाहन बचे हुये हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन कराना अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल के बाद आरटीओ ऑफिस में किसी भी सूरत में BS4 वाहनों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ में खरीदे गये ज्यादातर वाहनों का रजिस्ट्रेशन तो आरटीओ कार्यालय में करा लिया गया है, लेकिन अन्य जिलों से खरीदे गए ऐसे सैकड़ों वाहन बचे हुये हैं, जिनका लखनऊ आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना है. अभी तक इन वाहन मालिकों का कुछ अता-पता नहीं है. लॉकडाउन के चलते एक महीने बाद पिछले गुरुवार से BS4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आरटीओ कार्यालय खोला गया है. अभी तक लखनऊ आरटीओ कार्यालय में 2500 से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जबकि BS6 वाहनों को मिलाकर अब तक 8500 वाहन रजिस्टर्ड किए गए हैं. अभी भी करीब 250 ऐसे BS4 वाहन हैं जो लखनऊ के हैं और इनका आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना बाकी रह गया है.