लखनऊ:विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित उन्नाव की भगवंत नगर सीट से विधायक हैं, लेकिन कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के साले अरविंद त्रिपाठी 'गुड्डू' अभी से इस सीट पर ताल ठोक रहे हैं. उन्होंने अपनी चुनावी दावेदारी उन परिस्थितियों में पेश की है, जब पार्टी ने स्पष्ट कह रखा है कि जिन सीटों पर भाजपा के विधायक हैं, वहां कोई भी टिकट की दावेदारी फिलहाल नहीं करेगा. इसके साथ ही दावेदारी का प्रचार करना तो पूरी तरह से मना किया गया है. इसको लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी हिदायत दी गई है. इसके बावजूद गुड्डू त्रिपाठी भगवंत नगर विधानसभा सीट पर जमकर प्रचार कर रहे हैं. हालांकि भारतीय जनता पार्टी में इस मुद्दे पर औपचारिक तौर पर बोलने के लिए कोई भी तैयार नहीं है.
भाजपा के महामंत्री संगठन सुनील बंसल के आदेश को धता बताकर अरविंद त्रिपाठी गुड्डू लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने अपने प्रचार का एक वीडियो गीत तक रिलीज कर दिया है. ऐसे में इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है कि हृदयनारायण दीक्षित अब चुनाव नहीं लड़ेंगे. अरविंद त्रिपाठी गुड्डू स्पष्ट कहते हैं कि वह भगवंत नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उनको अच्छा-खासा समर्थन मिल रहा है. हालांकि अरविंद त्रिपाठी यह भी जोड़ रहे हैं कि अगर किन्हीं परिस्थितियों में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को दोबारा टिकट मिलता है तो वह उनका समर्थन करेंगे.
अरविंद त्रिपाठी गुड्डू रिश्ते में न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक के साले हैं. जब ब्रजेश पाठक बसपा में एमएलसी थे. उनके भाजपा में शामिल होने के कुछ समय बाद गुड्डू त्रिपाठी ने भी बसपा को छोड़ दिया था और वे भाजपा में शामिल हो गए थे. वे लगातार लखनऊ की कैंट सीट पर सक्रिय रहे मगर अब उन्नाव की भगवंत नगर सीट से चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी से जुड़े जानकारों का कहना है कि भगवंत नगर सीट पर ब्रजेश पाठक भी टिकट मांग रहे हैं.
वे लखनऊ मध्य क्षेत्र से अब चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. यह बात दीगर है कि वह इस बात को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं कर रहे हैं. अब उनके साले गुड्डू त्रिपाठी भी भगवंत नगर सीट से अपना परचम बुलंद कर रहे हैं. वे लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं. धार्मिक, सामाजिक कार्यों में भाग ले रहे हैं. व्यापारियों से, समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने लिए प्रचार गीत तक रिलीज कर दिए हैं. गुड्डू त्रिपाठी पूरी तरह से चुनावी मूड में आ चुके हैं.
क्या होगा हृदय नारायण दीक्षित का भविष्य