भागलपुरःभाई-बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर जिले के नाथनगर थाना के मधुसूदनपुर के मनियारपुर गांव से सामने आई है. जहां एक भाई और बहन ने पूरे परिवार और समाज को कलंकित कर दिया है. शादी-शुदा बहन के प्रेम में पड़े भाईकी शादी उसकी बहन से लड़की के ससुरालवालों ने शादी करवा दी. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय है.
इसे भी पढ़ेंः 20 साल के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली 4 बच्चों की मां, लोगों ने करवा दी शादी
महज 9 दिन पहले हुई थी शादी
कजरैली थाना के गोड्डी बहादुरपुर गांव की एक लड़की शादी महज 9 दिन पहले 17 मई 2021 को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बेलखोरिया पंचायत के मनियारपुर में हुई थी. शादी के बाद लोकनिया बनकर उसका भाई बहन से मिलने पहुंचा. बहन की ससुराल में स्वागत-सत्कार के बाद भाई और बहन दोनों एक कमरे में बंद हो गए. परिजनों को जब शक हुआ तो उन्होंने कमरे के छेद से अंदर झांका. दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर वे हक्के-बक्के रह गए. इस घटना की वीडियोग्राफी कर ली. कुछ तस्वीरें भी खींच लीं.