लखनऊः मोहनलालगंज तहसील में शुक्रवार को प्रशासन ने कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान गरीब तबके के करीब 900 लोगों को कंबल वितरित किए गए. इस कार्यक्रम मेंउत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर ही वैक्सीन लगवाएं.
कोरोना वैक्सीन पर बोले ब्रजेश पाठक. मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि तहसील के अधिकारियों ने कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया था. गरीब लोगों को शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिए कंबल वितरित किए गए. इस दौरान उन्होंने लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं.
वैक्सीन पर राजनीति निंदनीय
कानून मंत्री ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन पर विपक्ष राजनीति कर रहा है. यह बहुत ही निंदनीय है. हमें ऐसी चीजों में राजनीति नहीं करनी चाहिए. सभी अपनी बारी आने पर ही वैक्सीन लगवाएं और एक मिसाल कायम करें.
पंचायत चुनाव की तैयारी गंभीरता से
कानून व्यवस्था पर विपक्ष ने ने सरकार पर हमला बोला हुआ है. इस पर मंत्री ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पंचायत चुनाव पर मंत्री ने कहा कि हम पंचायत चुनाव की तैयारी गंभीरता से कर रहे हैं. निश्चित तौर पर भाजपा के ही प्रत्याशी हर सीट से जीत हासिल करेंगे.