लखनऊ: केमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, कई घायल
22:33 June 19
केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से जबरदस्त धमाका
लखनऊ:राजधानी के चिनहट इलाके में केमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. मौके पर पहुंची आठ एंबुलेंस बचाव और राहत कार्य में जुटी हैं.
लखनऊ के चिनहट इलाके में रामस्वरूप केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे बॉयलर फटने से जबरदस्त धमाका हुआ. यह घटना बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कॉलेज के पास की है. इस घटना में आसपास के रहने वाले कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी है. मौके पर आठ एंबुलेंस मौजूद हैं और राहत बचाव कार्य जारी है. घायलों को आसपास के लोगों की मदद से पुलिस तुरंत अस्पताल भेजने का कार्य कर रही है.