उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः आईएमए में ब्लड बैंक के लिए हुआ भूमि पूजन, 15 साल से अटका था प्रोजेक्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 साल से अटके इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में ब्लड बैंक के प्रोजेक्ट पर प्रशासन ने मुहर लगा दी है. रविवार को इस प्रोजेक्ट की शुरूआत के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया.

ब्लड बैंक के प्रोजेक्ट को लेकर भूमि पूजन.

By

Published : Oct 6, 2019, 8:53 PM IST

लखनऊः जनपद में पिछले 15 वर्षों की जद्दोजहद के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में ब्लड बैंक बनाने की तैयारियों को जोर मिल गया. रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में ब्लड बैंक के लिए भूमि पूजन किया गया. आईएमए ब्लड बैंक बनाने की कोशिश पिछले 15 वर्षों से की जा रही थी पर सफलता नहीं मिल रही थी. इस वर्ष काफी प्रयासों के बाद इस पर मुहर लगी और अब यह कार्य शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-'कौशल विकास युवाओं के लिए वरदान'- साध्वी निरंजन ज्योति

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में ब्लड बैंक बनाने की तैयारी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. पीके गुप्ता का कहना है कि पिछले कई वर्षों से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में एक ब्लड बैंक बनाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पा रहे थे. उनके सदस्यों द्वारा किए गए प्रयास सफल रहे और इसी वजह से रविवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में ब्लड बैंक के प्रोजेक्ट को लेकर भूमि पूजन.

ब्लड बैंक से मिलेगी तमाम मरीजों और अस्पतालों को राहत
वहीं उनका कहना है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में ब्लड बैंक बन जाने से उन तमाम मरीजों और अस्पतालों के लिए राहत की बात होगी जिन्हें सही समय पर खून नहीं मिल पाता था.

प्रोफेशनल ब्लड डोनर्स से बचाएगा ब्लड बैंक
इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर एएम खान ने कहा कि आईएमए में ब्लड बैंक बनना काफी जरूरी है. आईएमए एक ऐसी संस्था है जो गरीबों और निशक्त लोगों को मुफ्त में ही ब्लड यूनिट मुहैया कराएगी. रूल्स रेगुलेशंस के माध्यम से कोई भी अस्पताल यदि ब्लड बैंक में गार्ड यूनिट के लिए रेफर कर रहा है तो उस पर ट्रांसपेरेंसी रखी जाएगी. मरीजों की पूरी जानकारी देनी होगी ताकि प्रोफेशनल ब्लड डोनर्स से बचा जा सके और असली जरूरतमंदों की मदद की जा सके.

प्रयागराज में बने ब्लड बैंक के तर्ज पर बनेगा लखनऊ का ब्लड बैंक
साथ ही डॉक्टर खान ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रयागराज की शाखा में बने ब्लड बैंक की बात की जाए तो वह बेहतरीन बनाया गया है और उसी तर्ज पर लखनऊ के ब्लड बैंक को भी बनाया जायेगा. हालांकि इसे पूरी तरह से शुरू करने में तकरीबन छह महीने से एक वर्ष तक का समय लग सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details